Breaking News

यूपी मे भीषण सड़क हादसा, खबर पढकर उड़ जायेंगे होश!

मथुरा,  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज हुए सड़क हादसों में महिला समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य कई घायल हो गए।
महावन इलाके पुलिस उपाधीक्षक विजयशंकर मिश्र ने  बताया कि सोमवार शाम राया क्षेत्र स्थित मल्है पेट्रोल पम्प के पास सवारियों से भरा टेम्पो विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से टकरा गया।

हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो ने अस्पताल पहुंचते दम तोड़ दिया। घायलों में युवतियों समेत दो की हालत गंभीर है ।

श्री मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची ने टेम्पो में फंसे घायलों और मृतकों के शव कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जा सके।

मृतकों में चार की शिनाख्त हो गई जिसमें 27 वर्षीय विनय शर्मा निवासी सौंख अड्डा गोवर्धन एनगला निवासी टेम्पो चालक 50 वर्षीय मान सिंह एजाटव बस्ती कस्बा उच्चैन जिला भरतपुर ; राजस्थान निवासी 31 वर्षीय शेर सिंह और खिड़की एक्सटेंशन साकेत मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली निवासी 24 वर्षीय श्याम के रूप में की गई। अभी एक महिला और युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि दूसरा हादसा जमुनापार इलाके के नगला कोल्हू के पास हुई जहां बाइक सवार प्रमोद अपनी पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में नगर निगम का कूड़ा ढ़ोनेवाले वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी 30 वर्षीय पत्नी मनीषा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जब कि प्रमोद घायल हो गया । घायल प्रमोद को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।