बारिश के बीच गिरा मकान,एक ही परिवार के तीन की मौत

गोधरा, गुजरात में पंचमहाल जिले के जांबुघोडा क्षेत्र में सोमवार को बारिश के बीच मकान गिरने से एक ही परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि कणजीपाणी गांव में रात से ही भारी बारिश हो रही थी, इस बीच आज सुबह इंदिरा आवास योजना इलाके में अचानक मकान की दीवार ढह गयी जिससे उसमें सो रहे तीन लोगों की मलबे में दब जाने से मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

मृतकों की पहचान रडताभाई ब. बारिया (38), उनकी माता डायलीबेन (70) और उनके पुत्र विष्णुभाई (6) के रूप में हुयी है। इस दौरान उनका भाई रमेश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button