Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के करीब सात हजार नये मामले, 144 लोगों की मौत

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6999 नये मामले सामने आये और इसके संक्रमण से 144 और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1081 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद नांदेड में 1105 नये मामले दर्ज किए गये और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि लातूर में 1522 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 25 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। बीड में 1237 नये मामले सामने आये और 20 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार उस्मानाबाद में 569 नये मामले और 16 लोगों की मौत, परभणी में 639 नये मामले और 10 मरीजों की मौत हुई वहीं हिंगोली में 90 नये मामले और 20 लोगों की मौत जबकि जालना में 769 नए मामले दर्ज किये गये तथा नौ संक्रमितों की मौत हो गयी।