Breaking News

Huawei Mate 20 Pro लॉन्च हुआ भारत में, तीन रियर कैमरों से है लैस

नई दिल्ली, चीनी कंपनी Huawei ने मंगलवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। तीन कैमरे और रिवर्स चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्मफोन को कंपनी ने ‘King Of Smartphones‘ के रूप में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 69990 रुपये रखी है। इससे पहले, Huawei Mate 20 Pro 16 अक्टूबर को लंदन में पहली बार लॉन्च किया गया था। यह पहली बार हो रहा है जब Huawei अपनी mate सीरीज को भारतीय बाजार में उतार रही है।

Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन में कई यूनिक प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें 5G सपोर्ट वाला किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ये फोन दुनिया का पहला फोन है, जो 4.5G LTE को सपोर्ट करता है और कंपनी के मुताबिक, इससे यूजर्स को 1.4Gbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। इस फोन का सीधा मुकाबला iPhone XS Max से है। इस फोन को एक्सक्लूसिविली Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ ही भारत में आगे लॉन्च होने वाले Huawei Mate 20RS स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और लैपटॉप Mate Book Pro के बारे में भी बताया।

हुवावे मेट 20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर मिलेगा। फोन की बिक्री 3 दिसंबर से ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि नॉन-प्राइम ग्राहक इसे 4 दिसंबर से खरीद पाएंगे। फोन को क्रोमा रिटेल स्टोर पर भी 10 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में मिलेगा।

बात करें लॉन्च ऑफर की तो वोडाफोन आइडिया के साथ साझेदारी के तहत 499 रुपये या ज्यादा के रेड/निर्वाणा रेंटल प्लान पर 12 महीने के लिए बिल पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 199 रुपये का रीचार्ज कराने पर 12 महीने के लिए हर दिन 1.1 जीबी डेटा भी मिल सकता है।

हुवावे के इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच (1440×3120 pixels) ओलेड डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है। फोन में हुवावे का किरिन 980 मोबाइल प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। हुवावे मेट 20 प्रो का डाइमेंशन 157.8×72.3×8.6 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4200mAh बैटरी दी गई है जो हुवावे सुपरचार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। फोन हुवावे वायरलैस क्विक चार्ज सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। मेट 20 प्रो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0.6 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो हुवावे मेट 20 प्रो में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

वायरलैस चार्जिंग को भी करेगा सपोर्ट : इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा ये रिवर्स वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यानी कि दूसरे वायरलैस चार्जिंग वाले फोन को इस फोन के जरिए ही चार्ज किया जा सकता है।

ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,990 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 3 दिसंबर से अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए जबकि आम यूजर्स के लिए 4 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अलावा इस फोन की ऑफलाइन बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी। इस फोन के साथ सिर्फ 2 हजार रुपए देकर Sennheiser PXC 550 हेडफोन भी खरीद सकते हैं।