Breaking News

लखनऊ पहुंचे सैकड़ों अप्रवासी कामगार और मजदूर, मेडिकल जांच के बाद जिलों के लिए रवाना

लखनऊ , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लागू लॉकडाउन के कारण लंबे समय से अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे 847 अप्रवासी कामगार और श्रमिक रविवार को विशेष ट्रेन से महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचें।

रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि नासिक रेलवे स्टेशन से 847 अप्रवासी कामगार और श्रमिको को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 02121 तड़के लखनऊ पहुंची। श्रमिकों का ध्यान रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 17 कोच की ट्रेन चलाई गई थी। लखनऊ पहुंचने के बाद सभी अप्रवासी श्रमिकों का मेडिकल चेपअप किया गया। स्कैनिंग के बाद इन सभी को रेलवे स्टेशन प्रांगण में ही नाश्ता का पैकेट प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि रेलवे व जिला प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें काफी स्टेशन पर पहले से मुस्तैद थीं। मेडिकल जांच के बाद सभी को विशेष बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। जहां पर यह सभी लोग 14 दिन पर क्वारंटाइन होम में रहने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे।