नयी दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 6924 पर पहुंच गई।
दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि यह आंकड़े 08 मई 1200 बजे से 09 मई 1200 बजे तक के हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों में बताया गया कि 381 नये मामलों से कुल संक्रमित 6923 हो गए जबकि इस दौरान पांच संक्रमितों की मृत्यु से मरने वालों की संख्या 73 हो गयी।
राजधानी में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 4781 हैं जिसमें 91 आईसीयू और 27 वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में इस दौरान 49 संक्रमित ठीक हुए और इन्हें मिलाकर 2069 स्वस्थ हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित 1428 घरों में क्वारंटीन हैं । अब तक दिल्ली में
93810 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। राजधानी में निषिध्द जोनों की संख्या 83 है।
राजधानी में 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग में वायरस से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 36 है जो कुल संक्रमितों का 3.54 प्रतिशत है। इनमें से 33 पहले अन्य बीमारियों से पीडित थे हालांकि सबसे कम संक्रमित इसी वर्ग के 1017 हैं। कुल संक्रमण प्रभावित में मृतक प्रतिशत 1.05 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले पचास वर्ष से कम आयु वर्ग 4833 हैं। इस वर्ग में 13 की मृत्यु हुई है जो कुल संक्रमित का महज 0.27 प्रतिशत ही है।
पचास वर्ष से अधिक और 59 उम्र के आयु वर्ग के 1073 मरीज हैं जो कुल का 2.24 प्रतिशत है।
कुल मृतकों में 61 पहले भी किसी बीमारी से पीडित थे जो वायरस से मरने वालों का 85.29 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं । इनमें निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों के शामिल हैं। श्री जैन ने बताया कि संक्रमितों में कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है।