Breaking News

नागालैंड में कोरोना वायरस के सैकड़ों नये मामले दर्ज हुये

कोहिमा , नागालैंड में रविवार को कोरोना वायरस के 211 नये मामले दर्ज किये गये।
नये मामलों में से 70 मामले ऐसे हैं, जो इस वायरस से संक्रमित तो हैं, लेकिन इसके लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।

नागालैंड के गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव अभिजीत सिन्हा ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में चार मामले शून्य से 17 वर्ष के बीच हैं, जबकि 200 मामले 18 से 44 वर्ष के बीच के मरीजों के हैं। वहीं पांच मामले 45 से 64 तथा 65 से 74 वर्ष के लोगों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 135 पुरुष तथा 76 महिलाएं हैं। सभी संक्रमित मरीजों का कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज शाम चार बजे तक 9447 सैंपलों को कोरोना की जांच की जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें से 7879 सैंपलों के जांच नतीजे प्राप्त हो चुके हैं तथा 1563 के जांच के नतीजों को इंतजार है।

राज्य में 6846 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने कहा, “यदि किसी को कोरोना के लक्षण प्रतीत होतें है, जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो वह राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-345-0019 कॉल कर सकता है।”