लखनऊ, योगी सरकार ने आठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विशेष सचिव मासूम अली सरवर को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि अभी तक बाल विकास पुष्टाहार के निदेशक रहे राजेंद्र कुमार सिंह को विशेष सचिव, बाल विकास पुष्टाहार विभााग के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
आकाश दीप पहले की तरह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक बने रहेंगे। उन्हें पंचायती राज के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया गया है। आराधना शुक्ला को प्रमुख सचिव परिवहन विभाग के साथ ही विशेष कार्याधिकारी, नोएडा का प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद के अपर आयुक्त पद पर रहे राजेश प्रकाश को अपर स्थानिक आयुक्त का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव, लघु सिंचाई विभाग के पद से हटाकर विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
संजीव सरन को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर पद से हटाकर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद तैनात किया गया है। अमित सिंह बंसल गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त होंगे । उन्हे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक पद की भी जिम्मेदारी थी।