उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का किया भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में पुलिस ने एक भट्टे में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि चरथावल पुलिस ने एक सूचना के आधार पर खुसरोपुर रोड पर बंद पडे भट्टे के खंडहर में छापा मारा। पुलिस के अनुसार वहां दो लोग अवैध शस्त्र बना रहे थे। जिनमे से एक मौकेे से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मौके से जहागीर पुत्र जमशेद निवासी कुल्हेडी को गिरफ्तार कर लिया जबकि सर्रू उर्फ सरफराज पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी जौला मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से चार मस्कट 12 बोर, 7 तमंचे 315 बोर व 12 बोर की नाले, 10 तमंचे अधबने, 5 कारतूस, 20 खोखा कारतूस 315 बोर, ग्राइन्डर मशीन, वैल्डींग मशीन आदि सामान बरामद किया है। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button