देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी की क्रॉस कंट्री दौड़ मे अलामीन कंपनी के जी सी शिवकांत यादव ने दौड़ में पहला स्थान हासिल किया जबकि डोगराई कंपनी के जी सी हिमांशु कश्यप दूसरे और अलामीन कंपनी के जी सी अभिषेक राय तीसरे स्थान पर आये।
देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के ‘आटम टर्म’ के जेंटलमैन कैडटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज एक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। करीब 12 किलोमीटर की इस दौड़ में 810 कैडटों ने भाग लिया। इस दौड़ में सौ फीसदी कैडटों की हिस्सेदारी रही।कैडटों की शारीरिक मजबूती, दृढ निश्चय और इच्छा शक्ति की सीमाओं को परखने वाली इस स्पर्धा की शुरूआत अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एस के झा ने की।
अलामीन कंपनी के जी सी शिवकांत यादव ने दौड़ में पहला स्थान हासिल किया जबकि डोगराई कंपनी के जी सी हिमांशु कश्यप दूसरे और अलामीन कंपनी के जी सी अभिषेक राय तीसरे स्थान पर आये। दौड़ में भगत बटालियन की केरेन कंपनी पहले स्थान पर रही जिसने इसी बटालियन की बसंतर कंपनी को दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ा। मानेकशॉ बटालियन की जेसोर कंपनी तीसरे स्थान पर रही ।