Breaking News

बसपा से निष्कासित होने के बाद इमरान मसूद बोले….

लखनऊ,   इमरान मसूद के खिलाफ बीते दिनों बसपा पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया . बसपा पार्टी ने इमरान मसूद को निष्कासित कर दिया है.

इसपर इमरान मसूद ने कहा कि  बहन जी का आशीर्वाद जिस रूप में भी मिले वो मुझे स्वीकार है. मैं उनका आभारी हूँ कि उनका मुझे स्नेह प्राप्त हुआ बस मैं यही कह सकता हूँ. मुझे तो प्रेस से ही पता चला कि मेरा निष्कासन कर दिया.अगर कोई मुझे नोटिस जारी किया जाता तो मैं बता पाता कि मेरी खता क्या है? अगर खता पार्टी मूवमेंट को आगे बढ़ आगे बढ़ाना है. पार्टी के आधार को आगे बढ़ाना है तो खता मेरी है. कि मैंने पार्टी को बढ़ाने का काम किया. मैंने तो पार्टी को घटाने का काम नहीं किया.

उन्होने कहा कि बहन जी बहुत बड़ी नेता हैं. उनका आदर सम्मान सदैव मेरे मन में रहेगा. उन्होंने  मुझे सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और मुझे छोटा भाई माना तो मैं हमेशा उनका छोटा भाई बनकर ही रहूँगा और हमेशा उनका सम्मान करूँगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com