Breaking News

औरैया जिले में पिता पुत्री समेत इतने लोगों ने कोरोना वायरस को दी मात

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को पिता पुत्री समेत कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

इनमें तीन मरीजों का कोविड एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर एवं एक-एक मरीज का रिम्स सैंफई व एसजीपीजीआई लखनऊ में उपचार चल रहा था। अब जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 73 हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जिन मरीजों को कोविड केयर सेंटर दिवियापुर से छुट्टी दी गयी है, उनमें सहार ब्लाक के जवाहरपुर अबावर निवासी 42 वर्षीय पिता और 07 पुत्री, फफूंद क्षेत्र के गांव जुआं निवासी 40 वर्षीय युवक शामिल है। इन्हें मिलाकर अब तक 73 मरीज कोरोना जंग जीत स्वस्थ्य हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये आज 263 सैंपल जांच के लिये भेजे गये और दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक जिले में कुल 5178 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 4606 नेगेटिव मिले जबकि 477 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 106 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से आज पांच लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। अब तक कुल 73 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 31 केस एक्टिव हैं।

इनमें से 27 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, एवं अन्य मरीज रिम्स सैफई व एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। सीएमओ ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।