Breaking News

बुलंदशहर जेल में और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संख्या 19 सौ के करीब

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जेल में तीन और कोरोना संक्रमितों समेत 23 नये मामले मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1871 हो चुकी है।

डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि बुलंदशहर जेल में आज भी तीन लोग संक्रमित पाए गए जबकि सीएमओ ऑफिस के दो अधिकारी भी संक्रमित मिले हैं । नये संक्रमितों में जज कंपाउंड डीएम कॉलोनी मौहल्ला भूड़ में भी एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला हैं । जिला जेल में कल 48 संक्रमित मिले थे।

जिला जेल, डीएम कॉलोनी चर्च कंपाउंड ,सीएमओ ऑफिस में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों से लोगों में दहशत है । कोरोना संक्रमण के चलते बुलंदशहर के कुछ परिवार पलायन भी कर चुके हैं। इसके अलावा कस्बा शिकारपुर में सात ,जहांगीराबाद में तीन ,अनूपशहर ,सिकंदराबाद ,पहासू ,अरनिया में एक-एक संक्रमित मिला है। सभी को कोविड-19 जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में आज 23 लोगों के स्वास्थ्य होने के बाद छुट्टी कर दी गई। अब तक 1471 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं जबकि 39 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 361 कोरोना संक्रमित है।