गुजरात में इस आरोपी ने क्वारंटीन सेंटर में की खुदकुशी

गोधरा , गुजरात में पंचमहाल जिले के ए डिवीजन क्षेत्र में पिता की हत्या के आरोपी पुत्र ने क्वारंटीन सेंटर में खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि डसार गांव निवासी प्रवीण एन. परमार (33) ने किसी कारण से मकाई संशोधन (मक्का अनुसंधान) केंद्र में बने क्वारंटीन सेंटर में बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस पर पिता की हत्या का आरोप था। उसे कोरोना जांच के लिए क्वारंटीन किया गया था।

कथित तौर पर दो दिन पहले प्रवीण और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पिता नरवतसिंह ने प्रवीण की पत्नी का पक्ष लेकर उसे डांटा तो गुस्से में आकर उसने पिता का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। उसके बाद कांकणपुर थाने में प्रवीण पर हत्या का मामला दर्ज करके उसे हिरासत में लेकर कोरोना जांच के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।

Related Articles

Back to top button