Breaking News

रायबरेली में 51 नए कोरोना मरीज मिलने से संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई इतनी

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3178 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घण्टो में 51नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3178 हो चुकी है, जिसमे 554 मामले एक्टिव है और 89 मरीजो की मौत हो गयी है जबकि 2535 लोग रिकवर हुए है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2343 लोग रिकवर हो चुके है। आज 719 आरटीपीसी 1125 एंटीजन जांच के लिये भेजे गए तथा छह ट्रूनेट सैंपल भेजा गया। 1413 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या 132 है। एल वन कोविड-19 केयर सेंटर रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 157 मरीजों की देखभाल की जा रहा है। बटोही एल-1 कोविड अस्पताल में 100 बेड आरक्षित है। लखनऊ पब्लिक स्कूल में 95 बेड आरक्षित है तथा दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में 65 बेड आरक्षित है। एल -2 रेल कोच फैक्टरी कोविड अस्पताल में 250 बेड है जिसमे 29 मरीजो की देखभाल की जा रही है।

संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उनके आइसोलेशन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।