जयपुर 26 मई (वार्ता) राजस्थान में 176 नये मामले सामने आने से आज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर करीब साढ़े सात हजार पहुंच गई वहीं इससे एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 168 हो गई।
चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 176 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7476 पहुंच गया। नये मामलों में सर्वाधिक 27 मामले सिरोही जिले में सामने आये, जिससे वहां कोरोना संक्रमितों की संखा बढ़कर 139 हो गई। इसी तरह उदयपुर में 24 नये मामले आये जिससे उदयपुर में इनकी संख्या बढ़कर 516 पहुंच गई। राजधानी जयपुर में 21 नये कोरोना मरीजों के सामने आने से जयपुर में इनकी संख्या 1849 हो गई।
इसी तरह सीकर में कोरोना के 19 नये मामलों के साथ 145, झालावाड़ में 12 नये मामलों के साथ 71, राजसमंद में 11 मामलों के साथ 126, कोटा एवं पाली में दस-दस नये मामलों के साथ कोटा में 396 एवं पाली में 347, बीकानेर एवं झुझुनूं में पांच-पांच नये मामलों के साथ बीकानेर में 83 एवं झुंझूनूं में 96, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा एवं चित्तोड़गढ में चार-चार नये मामलों के साथ बाड़मेर में 91 एवं जोधपुर में 1275, भीलवाड़ा में 122 एवं चित्तौड़गढ़ में इनकी संख्या 174 पहुंच गई।
इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, धौलपुर में दो-दो नये मामले सामने आये, इससे अजमेर में इनकी संख्य बढ़कर 309, भरतपुर में 143 एवं धौलपुर में 43 हो गई। गंगानगर एवं प्रतापगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया और इससे गंगानगर में अब तक कोरोना के दो मरीज हो गये जबकि प्रतापगढ इनकी संख्या 13 पहुंच गई।
राज्य के अब तक बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, चुरू में 85, दौसा 44, डूंगरपुर में 319, हनुमानगढ में 14, जैसलमेर में 68, जालोर में 154, करौली में 10, नागौर में 395 एवं टोंक में 159 कोरोना मरीज सामने आ चुके है। राज्य में अब तक कोरोना से 168 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक तीन लाख 37 हजार 159 सैंपल लिए गये जिसमें तीन लाख 26 हजार 368 नेगेटिव तथा 3315 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि अब तक 4165 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें 3639 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।