सहारनपुर , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण के 621 मामले सामने आए हैं जिसमें खास बात यह कि 21 से 40 वर्ष की आयु के युवा वर्ग के लोगों की संख्या 351 है।
दस वर्ष से कम उम्र के 24 बच्चे संक्रमित हुए हैं जबकि 11 से 20 वर्ष के 95 बालक और युवक संक्रमित हुए हैं। 41 से 60 वर्ष के संक्रमित लोगों की संख्या 34 है और 59 लोग ऐसे संक्रमित हुए हैं जिनकी उम्र 61 साल से अधिक है।
जिला नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ का कहना है कि युवाओं के ज्यादा संक्रमित होने का कारण लापरवाही है और उन्होंने सावधानियां नहीं बरती हैं जबकि बच्चों को लेकर उनके परिजनों ने पूरे ऐहतियात नहीं बरते। यही स्थिति 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों की भी रही।
जाहिर है लापरवाही इस संक्रमण का सबसे बड़ा कारण बन रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने कहा कि युवकों को अच्छे किस्म के मास्क पहनने चाहिए। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए और फालतू में इधर-उधर कहीं आना-जाना नहीं चाहिए।