सिक्किम में कोरोना के 38 नये मामले संक्रमितों की संख्या 2969 हुयी

गंगटोक,सिक्किम गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2969 हो गयी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पेम्पा त्शेरिंग भूटिया ने बताया कि राज्य में अब तक इस जानलेवा विषाणु के कारण 40 लोगों की मौत हुयी है। राज्य की सीमाएं आज से खुल गयी है, इस वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। राज्य में इस समय कोरोना के 636 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 2294 लोग इस प्राण घातक विषाणु को मात दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button