Breaking News

यूपी में भूमाफिया के खिलाफ अभियान मे, करोड़ों के मकान ढहाये गये

मऊ, उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले में भूमाफिया के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को दो मकान ढहा दिए गये और अवैध ढंग से कब्जायी गयी जमीन मुक्त करायी गयी।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन की साझा कार्रवाई में तमसा नदी के किनारे ग्रीन लैंड पर इन दो मंजिला मकानों को गिरा दिया गया तथा जमीन को कब्‍जे से मुक्‍त करा लिया गया है।

जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई । दोनों मकानों की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के बन्धा रोड पर तमसा नदी तट किनारे स्थित ग्रीन लैण्ड की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से पक्का निर्माण बनाने वाले फैयाज अहमद तुलसी और शमसाद अहमद के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

इन रिहायशी मकानों का अनुमानित मूल्य लगभग तीन करोड़ (1.5-1.5 करोड़) रूपये है।