Breaking News

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से हुई इतनी मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2470 नए मामले सामने आने से गुरूवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,62,011 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि 2470 नये मामलों में से 1462 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 1008 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। सूत्रों के अनुसार इस दौरान छह जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आये है।

खोर्धा जिले में सबसे अधिक 368 मामले सामने आये हैं, उसके बाद कटक में 186, अंगुल में 170, सुंदरगढ़ में 161, मयूरभंज में 134 तथा बालासोर में 106 पॉजिटिव मामले सामने आए है। इस दौरान 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1089 पहुंच गयी है।

भुवनेश्वर में चार लोगों की मौत हुई, कटक में तीन, गंजम और सुंदरगढ़ में दो-दो तथा नयागढ़, बालासोर, जाजपुर, बौध, कालाहांडी और राउरकेला में एक-एक व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट है। इस बीच राज्य में 2,775 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,763 हो गयी।

सूत्रों ने कहा कि राज्य में अब 25,106 सक्रिय मामले है।