ओलंपिक की मशाल रिले में, कोरोना महामारी की वजह से आरहीं ये बाधाएं

नई दिल्ली, इस वर्ष मार्च में शुरू हुई ओलंपिक मशाल रिले में महामारी की वजह से कई बाधाएं आई हैं।
विश्‍व की सबसे उम्र दराज महिला जापान की 118 वर्षीय काने तनाका ने कहा है कि वे कोविड महामारी को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले में भाग नहीं ले पाएंगी।

मशाल रिले में भाग लेने वाले आठ व्‍यक्तियों को कोविड हो गया। कई अन्‍य जानीमानी हस्तियों ने भी महामारी के मद्देनजर इस मशाल रिले से अपना नाम वापस ले लिया है।

Related Articles

Back to top button