वाशिंगटन , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 3.13 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.74 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,13,035 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,74,16,108 हो गयी है।
अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 36,177 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 18,124 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 22,260 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 25,198 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 20,401 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 16,206, मिशीगन में 11,868, मैसाचुसेट्स में 11,610 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 13,549 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केरन पेंस ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाई। टेलीविजन पर प्रसारित एक लाइव कार्यक्रम के दौरान दोनों को दवा निर्माता कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाई गयी। श्री पेंस और उनकी पत्नी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्हाइट हाउस के पहले शीर्ष अधिकारी बन गए हैं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने वैक्सीन लगाने वाली नर्सों की टीम को संबोधित करते हुए कहा, “ मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ। शानदार काम, मैं आपकी देश सेवा की प्रशंसा करता हूं।”
अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने भी टेलीविजन पर प्रसारित लाइव कार्यक्रम के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कोरोना से संक्रमित हो चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे कब वैक्सीन लगवायेंगे।
श्री पेंस ने कहा कि यदि दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो अगले सप्ताह तक अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की करीब 60 लाख खुराक उपलब्ध हो जायेंगी।