Breaking News

योगेन्द्र के सुझावों पर अमल करेगी सरकार-अखिलेश

task-photo-f11e3a0c-a74a-44aa-a996-42408d264a72मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जय किसान आंदोलन के संयोजक और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव से अपने आवास पर मुलाकात की। योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को बुंदेलखण्ड के सूखाग्रस्त हालात की जानकारी देते हुये बंुदेल खण्ड को तत्काल सूखाग्रस्त घोपित करने की मांग की। योगेन्द्र यादव ने खुलासा किया कि देश भर के सूखे से प्रभावित 30 जिलों मे से 17 जिले उत्तर प्रदेश के हैं। बुंदेलखंड मे लोगों के पास खुद के खाने और पशुओं को खिलाने का इंतजाम नही है। योगेन्द्र यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र के हालत बदतर है। फसल तबाह हो चुकी है और लोग इस इलाके से पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने योगेन्द्र यादव के सुझावों को गंभीरता से लेते हुये कहा कि सरकार इन सुझाावों पर अमल करेगी। उन्होने कहा कि बुंदेलखण्ड की स्थिति का जायजा मुख्य सचिव व कृपि उत्पादन आयुक्त की कमेटी लेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र की सरकार द्वारा केन्द्रीय योजनाओं मे धन की कटौती से उत्तर प्रदेश को खासा नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से इस मामले मे सहयोग की अपील की है।