Breaking News

यूपी में इतने स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन

Healthcare cure concept with a hand in blue medical gloves holding Coronavirus, Covid 19 virus, vaccine vial

लखनऊ,  यूपी में इतने स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।  स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने  सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 85,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी और अब 04 व 05 फरवरी को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोकभवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का दो दिन कार्य किया गया। जिसमें अपराह्न 03 बजे तक 85,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी जबकि कल इस अवधि में 01,12,264 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को 28 व 29 जनवरी वैक्सीनेशन लगाने के बाद अब 04 व 05 फरवरी को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। पांच फरवरी से ही फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की दोनो डोज 25 मार्च तक लगाने का कार्य कर लिया जायेगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में 216 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 1,20,649 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,76,57,436 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश मेंप्रदेश में 5,918 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1591 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 521 तथा अब तक कुल 5,85,273 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,431 क्षेत्रों में 5,09,990 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,01,262 घरों के 15,25,41,109 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।