लखनऊ में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
October 6, 2018
लखनऊ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एक दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा कानपुर की महापौर ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति आज कानपुर में नर्वल, मेडिकल कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। वे अपराह्न 4.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राष्ट्रपति का राजधानी में करीब ढाई घंटे रुकने का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत चुनिंदा मंत्री राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे।
एडीएम प्रोटोकॉल अनिल कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर गार्डऑफ ऑनर के बाद राष्ट्रपति का काफिला शहीद पथ होते हुए 4.55 बजे कार्यक्रम स्थल गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेगा। यहां वे 5.30 बजे तक चुनिंदा अतिथियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद 5.30 बजे वे विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति शाम 6.30 बजे आईजीपी से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 6.55 बजे वे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।