रिटर्न नहीं भरने वालों का, पता लगा रहा है आयकर विभाग, कई लोगों की हुई पहचान ?
January 22, 2019
नयी दिल्ली , केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न नहीं भरने वालों की गैर फिलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम से डाटा विश्लेषण कर पहचान कर रहा है।
इस डाटा विश्लेषण में कई रिटर्न नहीं भरने वालों की पहचान हुयी है जिन्होंने वित्त वर्ष 2017-18 में बड़े लेनदेन किये थे लेकिन अब तक आयकर रिटर्न नहीं भरे हैं। ऐसे करदाताओं को आँकलन वर्ष 2018-19 के लिए कर देयता निर्धारित करने और आयकर रिटर्न भरने या फिर 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन जबाव देने के लिए कहा गया है।
सीबीडीटी ने आज जारी बयान में कहा कि एनएमएस के जरिये ऐसे लोगों की पहचान और मॉनिटरिंग की जाती है जो भारी लेनदेन करते हैं और उन पर करदेयता बनने की संभावना है, लेकिन अब तक रिटर्न नहीं भरा है। आयकर विभाग ऐसे व्यक्ति के बारे में अपने डाटा बेस में उपलब्ध जानकारी के आधार पर पता लगाता है।
जिन जानकारियों का विश्लेषण किया जाता है उनमें वित्तीय लेनदेन लेखाजोखा, आय के स्रोत पर कर कटौती, विदेशी रेमिटेंनस, निर्यात और आयात के आँकड़े आदि शामिल हैं।
इस डाटा विश्लेषण में कई रिटर्न नहीं भरने वालों की पहचान हुयी है जिन्होंने वित्त वर्ष 2017-18 में बड़े लेनदेन किये थे लेकिन अब तक आयकर रिटर्न नहीं भरे हैं। विभाग ने इन एनएमएस मामलों का ई.सत्यापण किया है ताकि इन करदाताओं से ऑनलाइन जबाव माँग कर अनुपालन लागत कम की जा सके।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामले में उसके किसी कार्यालय में जाकर जबाव जमा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। ई.फाइलिंग पोटर्ल के जरिये ऐसे करदाताओं को पूरी जानकारी मिल सकती है। विभाग ने कहा कि पैन कार्ड धारकों को अनुपालन पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जबाव देना चाहिये और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लेना चाहिये।