नई दिल्ली, आयकर विभाग की टीम ने दो ऑनलाइन मीडिया पोर्टल के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी हुई है.
आयकर विभाग की टीम दो ऑनलाइन मीडिया पोर्टल- न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दिल्ली स्थित दफ्तरों पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसरों ने इसे सर्वे दौरा करार दिया। उनका कहना था कि ऐसे सर्वे के तहत अधिकारी संस्थान के वित्तीय रिकॉर्ड्स की जांच कर सकते हैं और कोई भी चीज जब्त हो सकती है।
न्यूजलॉन्ड्री के एक कर्मचारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम आज करीब 11.30 बजे आए। ऑफिस में इन लोगों ने काम कर रहे कर्मचारियों को अपने सेल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा और जांच वगैरह शुरू कर दी।
बता दें कि इसी साल फरवरी में, ED ने न्यूजक्लिक और इसके एडिटर्स के घर पर छापेमारी की थी। ED की तरफ से कहा गया था कि ये रेड मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से संबंधित थी। पोर्टल और उसके एडिटर्स ने तब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और मामले में अंतरिम राहत मिली थी, जो अभी भी जारी है।