Breaking News

भारतीय खेल प्राधिकरण ने, प्रत्येक एथलीट को दिये इतने रूपए

नयी दिल्ली , भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया के आउट ऑफ़ पॉकेट भत्ते के रूप में 2020-21 की पहली तिमाही के लिए 2749 एथलीटों के खातों में 8.25 करोड़ रूपए बांटे जिसमें प्रत्येक एथलीट को दस हजार रूपए की राशि मिलेगी।

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया के आउट ऑफ़ पॉकेट भत्ते के रूप में वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए 2749 एथलीटों के खातों में 8.25 करोड़ रूपए उनके बैंक खातों में स्थांतरित कर दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि एथलीट हमारी प्राथमिकता हैं और हर समय में एथलीटों का पूरा समर्थन देंगे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप के कारण देशभर में सभी खेल गतिविधयां ठप पड़ी हुयी है और ऐसे में अधिकतर टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए है या फिर स्थगित कर दिए गए है।