नई दिल्ली,भारत ने एलओसी पर कल से व्यापार बंद करने का फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि एलओसी पर अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक खबर मिल रही थी कि एलओसी व्यापार मार्गों से अवैध मादक पदार्थों और नकली मुद्रा व अन्य फंडिंग हो रही है।
गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि एक कठोर विनियामक और प्रवर्तन तंत्र पर काम हो रहा है।इस बारे में विभिन्न एजेंसियों से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। एक बार यह तंत्र लागू होने के बाद व्यापार मार्ग को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर सलामाबाद और चक्कां-द-बाग के जरिए व्यापार को स्थगित करने का कदम उठाया है।
इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के आधार पर की गई है, जिसमें कहा गया है कि एलओसी व्यापार करने वाले लोगों में बड़ी संख्या उनकी है, जो आतंकवाद और अलगाववाद को भड़काने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी गुटों से संबंध रखते हैं। बारामुला में उड़ी के सलामाबाद और पुंछ जिले के चक्कंा-द-बाग स्थित दो केंद्रों से एलओसी व्यापार होता है। यह व्यापार हफ्ते में चार दिन होता है। यह व्यापार वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित है और इसमें कोई सीमा शुल्क नहीं लगता है।