नयी दिल्ली, भारत ने आज अफगानिस्तान को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने साफ किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तालिबान के साथ बैठक रद्द किये जाने के बावजूद अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नियमित ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में कहा कि हम अमेरिका एवं तालिबान के बीच बातचीत समेत सभी गतिविधियों को बारीकी से देख रहे हैं।