भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जानिये कैसे बचायी महिला पायलट ने जान ?
October 5, 2018
नयी दिल्ली , उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रंछाड़ गांव में भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित बच गयें हैं।
सूत्रों के अनुसार, सुबह एमएल-130 माइक्रोलाइट विमान ने हिंडन वायुसेना अड्डा से उड़ान भरी थी। करीब पौने दस बजे विमान जब बड़ौत तहसील के रंछाड़ गांव के ऊपर से गुजर रहा था तभी वह विमान नीचे की ओर उतरने लगा, जिसे देख खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़े। देखते-देखते विमान रंछाड़ में किसान आनंद शर्मा के खेत में गिर गया।
वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान नियमित उड़ान पर था लेकिन बागपत के निकट इसमें खराबी आ गयी। दोनो पायलटों ने सूझबूझ से विमान को उतारने की कोशिश की लेकिन यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एकदम से नीचे गिरा और पेड़ों के बीच में लटक गया। विमान के आगे के हिस्से को छोड़कर कोई नुकसान नहीं हुआ है।
विमान मे खराबी आने पर दोनों पायलटों ने हिम्मत नही हारी। विमान को उतारने की कोशिश की और महिला पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचायी। दोनों पायलटों काे कोई चोट नहीं पहुंची है और दोनों सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है।