Breaking News

भारत का पीओके पर बड़ा हमला, कई आतंकी ठिकाने तबाह, भारत के दो सैनिक शहीद

नई दिल्ली,  पाकिस्तान के दुस्साहस का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कराने के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो जवान शहीद हो

गए।

इसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को तबाह

कर दिया है।

पीओके से संचालित आतंक के अड्डों पर तोपों (अर्टिलिरी गन) से गोलीबारी जारी है।

भारत द्वारा यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की जा रही है।

तंगधार सेक्टर में ही पाकिस्तान ने आज सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया था।

इसमें जानमाल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार सुबह पाकिस्तान ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा

में भेजने की कोशिश के दौरान सीजफायर उल्लंघन किया।

पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत के दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक आम नागरिक की मौत हो गई।

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में एक मकान और एक चावल का गोदाम पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

वहीं, दो कारों एवं दो गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है। दोनों गोशालाओं में 19 मवेशी और भेंड़ें थीं।

पाकिस्तान द्वारा की गई उकसावे की हरकत के बाद भारतीय सेना ने पड़ोसी देश को उचित जवाब दिया।

इसमें अर्टिलरी गन्स  द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर गोलीबारी की जा रही है।

इन हमलों में पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है।

इन ठिकानों में मौजूद आतंकियों को भारत भेजने की तैयारी थी।