Breaking News

सूरत और सौराष्ट्र के जलमार्ग से जुड़ने से उद्योग को मिलेगी गति: पीएम मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात के सूरत और सौराष्ट्र के रविवार को आपस में जलमार्ग से जुड़ने से जहां समय और ईंधन की बचत होगी वही व्यापार और उद्योग को भी अधिक गति मिलेगी। श्री मोदी ने शनिवार को टि्वट कर कहा कि कल का दिन गुजरात के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा , “ गुजरात के लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सूरत और सौराष्ट्र जलमार्ग से जुड़ने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सर्विस का उद्घाटन करूंगा। इससे जहां समय और ईंधन की बचत होगी, वहीं व्यापार एवं उद्योग को और गति मिलेगी।”

उल्लेखनीय है कि श्री मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे और हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।