इस प्रदेश में हिंदी का अखबार शुरू करने की पहल

ईटानगर,  अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को हिंदी की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह एकमात्र ऐसी भाषा है जिसने विभिन्न राज्यों के लोगों को बाहर के लोगों और भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ जोड़ने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने इस पूर्वोत्तर राज्य में दैनिक समाचार-पत्र ‘अरुण भूमि’ के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि हिंदी भाषा एक ऐसा बंधन है जो अलग-अलग बोलियाँ बोलने वाली राज्य की विविध जनजातियों को एकजुट करती है। उन्होंने राज्य में हिंदी का अखबार शुरू करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि देश की बड़ी आबादी, जो हिंदी बोलती और पढ़ती है, को आसानी से अरुणाचल प्रदेश के बारे में समाचार, सूचना और जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा का जन्म भारत में हुआ है, इसलिए इसे बढ़ावा देने और इसे बचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

Related Articles

Back to top button