Breaking News

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर संभालेंगे यूपी चुनावों में कांग्रेस की कमान

prashant1_030316051332राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब यूपी चुनावों में कांग्रेस की कमान संभालेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक प्रशांत किशोर की विशेषज्ञता के साथ 2017 के चुनाव में कांग्रेस बीजेपी, सपा और बसपा को पराजित करेगी.

हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुधवार को नई दिल्ली में यूपी चुनावों को लेकर कांग्रेस की बैठक में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे.बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर 2014 आम चुनाव में बीजेपी की जीत में भी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने बैठक में किशोर की मौजूदगी की पुष्टि की. आम चुनाव से पहले वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के सलाहकार थे। इसके अलावा, बिहार में वह जद-यू, राजद और कांग्रेस के गठजोड़ के भी रणनीतिकार रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख निर्मल खत्री ने बताया कि  बैठक में मुख्यरूप से राज्य के समस्याग्रस्त मुद्दों के इर्द-गिर्द चर्चा हुई.होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सफलतम चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की शरण में हैं। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अब कांग्रेस तीन एम यानी नरेंद्र मोदी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती का मुकाबला किशोर की विशेषज्ञता की मदद से करेगी।बैठक में तय हुआ कि भाजपा की उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिश, महंगाई, कानून-व्यवस्था, पानी-बिजली, बेरोजगारी और कृषि समस्याओं को चुनाव के दौरान प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय और अन्य पार्टी नेता रीता बहुगुणा जोशी ,मधुसूदन मिस्त्री और आरपीएन सिंह भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *