लखनऊ, बैरियर पर चेकिंग कर रहे दरोगा की वाहन टक्कर से मौत हो गई, और चालक फरार हो गया है।
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में सुजानपुर्वा चौकी प्रभारी अशोक पटेल बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे और उसी दौरान तेज
रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित शुक्रवार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुरूवार रात करीब साढे 11 बजे बेला क्षेत्र की चौकी सुजानपुर्वा के प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक पटेल (49) बेला सहार मार्ग
पर लगे बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। उसकी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि श्री पटेल बांदा जिले के बिसंडा इलाके पलहरी के रहने वाले थे।
पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुनीति समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बीच बेला के थानाध्यक्ष बेला बृजेश भार्गव ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले श्री पलटे उनसे मिलकर गये थे और कुछ देर बाद ही यह
हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की श्री पटेल के परिजनोें को सूचना दे दी गई है।
Back to top button