Breaking News

राहत पैकेज के ऐलान से, शेयर बाजारों में तेजी जारी

मुंबई ,  कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर राहत पैकेज के ऐलान से देश के शेयर बाजारों में तेजी जारी है।

शुक्रवार को सेंसेक्स 800 और निफ्टी 340 अंक ऊंचे खुले।

धार्मिक आधार पर छात्रों को परीक्षा मे फेल करने वाला प्रोफेसर किया गया निलंबित

सरकार ने कोरोना वायरस के कारण गरीब तबके के लिये गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ का पैकेज ऐलान किया था जिससे सेंसेक्स 1400

और.निफ्टी 300 अंक से अधिक बढकर बंद हुये थे।

आज सेंसेक्स 30747.81 अंक पर 804 और निफ्टी 8980.90 अंक पर 340 अंक ऊंचे खुले।

दूसरे राज्यों में बिहार के फंसे श्रमिकों की मदद के लिए, हेल्प लाइन नंबर जारी