Breaking News

बस्ती में निर्मित प्रेरणा राखी हो रही लोकप्रिय, ये है खासियत?

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित प्रेरणा राखी काफी लोकप्रिय हो रही है ।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बस्ती तथा गौर ब्लाक के स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं द्वारा रेशम की डोरी से प्रेरणा राखी तैयार की गयी है । यह राखी जिले में काफी लोकप्रिय हो रही है ।

बाहर से बाजार में आई राखी की तुलना में प्रेरणा राखी सस्ती और टिकाऊ है। जिले में तैयार की गई पांच लाखों रुपए मूल्य की राखी का विक्रय शुरू हो गया है। प्रेरणा राखी की लोकप्रियता से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का मनोबल बढ़ा है।