जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडियेट परीक्षा में टाप करने वाली जागृति मौर्या का सपना है कि वह आईएएस अफसर बने। जागृति ने 500 में से 450 अंक प्राप्त किया है।
मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की छात्रा ने परीक्षा के लिए कालेज की पढ़ाई के साथ घर पर 6 से 7 घंटे तक की पढ़ाई की। जागृति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से यूपी में नकलविहीन परीक्षा हुई और अच्छे परिणाम आए।
जिले के दुर्गापार गांव निवासी शिक्षक मूलचंद मौर्य और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा मौर्या की पुत्री जागृति तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है। दूसरे नम्बर का भाई आदर्श हाईस्कूल परीक्षा में 86 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया। सबसे छोटा भाई विख्यात सातवीं का छात्र है।
मेधावी छात्रा का कहना है कि लक्ष्य को साधने के लिए उन्होंने सालभर मेहनत की थी। उन्होंने केवल पढ़ाई पर फोकस किया और जो लक्ष्य तय किया था, उसे हासिल कर लिया। कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद सिंह व सभी शिक्षकों को दिया है।