Breaking News

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लिया सफाई अभियान में हिस्सा

शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी।

प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ने शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया । इस अवसर पर पौधा रोपण कर सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाकर लोगो से सफाई अभियान में जुड़ने की अपील की।

बित्त मंत्री ने जिला अस्पताल के औषधि वाटिका पहुंचकर मटका विधि से पौधरोपण किया इसके साथ ही पीपल घाट पहुंचकर वीआईपी ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रमदान करते हुए लोगों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील भी की।

सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हाथ में झाड़ू पकड़कर सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाने का मतलब यह है कि लोग अपनी झिझक छोड़े और मन लगाकर सफाई करें। इस सफाई से न केवल आस पास की गंदगी साफ रहेंगी बल्कि रोज आपका मोहल्ला भी साफ रहेगा और लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी आएगी।