नयी दिल्ली , दुनिया के 20 देशों के 150 से अधिक स्कूलों के 15 हजार से अधिक स्कूली छात्रों की भागीदारी वाला 16वां रायन अंतरराष्ट्रीय बाल महोत्सव लैंगिक समानता और दूसरे प्रति सम्मान के संदेश के साथ संपन्न हो गया है।
इसके आयोजक रायन ग्रुप ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह पांच दिवसीय महोत्सव तालकटोरा स्टेडियम और राष्ट्रीय बाल भवन में श्जनरेशन इक्वलश् थीम पर आयोजित किया गया था। इसमें में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बच्चों की 300 से अधिक प्रस्तुतियां हुयी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लैंगिक पूर्वाग्रहों से उबरने के लिए सशक्त बनाते हुए एक समान पीढ़ी मनना है।
इस पांच दिवसीय महोत्सव में 20 से अधिक देशों रूस, जर्मनी, चेक गणराज्य, पैराग्वे, पोलैंड, डेनमार्क,एस्टोनिया, फिनलैंड, भारत, ईरान, लातविया, लिथुआनिया, मोरक्को, स्लोवेनिया, नेपाल, बंगलादेश, श्रीलंका और थाईलैंड आदि के 150 से अधिक स्कूलों से 15000 प्रतिभागी शामिल हुये।