इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता शुरु, 15 देशों के 254 खिलाड़ी ले रहे भाग
December 22, 2019
भोपाल, इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप आज से शुरू हो गयी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतियोगिता में 15 देशों के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रैंडमास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी और 226 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने यहां स्थित कांता श्रवण पैलेस में किया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर डॉ एसएल थाओसेन और मध्यप्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल उपस्थित थे। मध्यप्रदेश शतरंज संघ, खेल एवं युवक कल्याण विभाग और अकेडमी ऑफ चेस एजुकेशन के तत्वाधान में हो रही इस प्रतियोगिता में जैन ने विदेशों से बड़े बड़े ग्रैंडमास्टर के भोपाल में आकर खेलने को बेहद बड़ी बात बताया।
प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकूबबोएव नोदिरबेक और मुख्य अतिथि अनुराग जैन ने पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। आज से शुरू हुए मुकाबलों में 28 दिसंबर तक कुल 10 राउंड क्लासिकल शतरंज के मुकाबले खेले जाएंगे।प्रतियोगिता में 25 दिसंबर को शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज शतरंज का भी आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 14 लाख 14 हजार रुपये है।