यूपी में हुए IAS अफसरों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट
July 2, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के बम्पर तबादले किये गये है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की तैनाती के बाद एक बार फिर 25 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया है. शासन ने मुख्य सचिव के बाद सबसे अहम पद कृषि उत्पाद आयुक्त के तौर पर 1985 बैच के सीनियर आईएस प्रभात कुमार को नियुक्त किया है.
उन्हें शासन में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की भी जिम्मेदारी दी गई है. प्रभात कुमार के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का मौजूदा प्रभार भी बनाए रखा गया है. मेरठ के मंडलायुक्त के रूप में प्रभात ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया. भ्रष्टाचार के कई घोटाले खुले. कई अधिकारी और कर्मचारी जेल भेजे गए.