नयी दिल्ली, आईपीएल टीम में खेल मसाज थेरेपिस्ट नियुक्त की गई है। इस तरह ये पहली महिला सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति है।
रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नवनीता गौतम को टीम की खेल मसाज थेरेपिस्ट नियुक्त किया है जो आईपीएल में किसी टीम की पहली महिला सहयोगी स्टाफ बन गई।
आरसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ नवनीता मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली और अनुकूलन कोच शंकर बासु के साथ काम करेगी ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ वह खिलाड़ियों की व्यक्तिगत शारीरिक फिटनेस से संबंधित मामलों के लिये विशिष्ट तकनीकी सहयोग मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालेंगी ।’’
Back to top button