इन इलाकों में ये दो दिन होगी भारी बारिश…..

नई दिल्ली,  मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी रीजन में 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 और 13 जनवरी को बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी थमने के बाद भूस्‍खनल की घटनाएं सामने आ रही हैं। रामपुर-निरमंड सड़क बजीर-बावर भूस्‍खनल के कारण बंद हो गई है।  एएनआइ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 13 जनवरी को बारिश दर्ज की जा सकती है।

यही नहीं तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और केरल में आज भी बारिश संभव है। इन क्षेत्रों के अलावा आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button