भारी बर्फबारी के कारण भारत-चीन सीमा पर फंसे आईटीबीपी के जवान

नैनीताल,  भारत-चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर भारी बर्फबारी के चलते भारत.तिब्बत सीमा पुलिस ;आईटीबीपीद्ध के कुछ जवान फंस गये हैं। आईटीबीपी इन जवानों को निकालने के काम में जुट गयी है।

आईटीबीपी के सूत्रों के अनुसार पिथौरागढ़ के मुनस्यारी इलाके से लगी हुई चीन सीमा पर आईटीबीपी की कई चौकियां हैं। ऊंचाई वाले इलाके में स्थित अग्रिम चौकियों पर पिछले कुछ समय से भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते इन चौकियों में तैनात जवान फंस गये हैं। सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं। आईटीबीपी के सूत्रों की ओर से इन जवानों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गयी है।

आईटीबीपी इन पोस्टों में फंसे जवानों को निकालने के काम में जुट गयी है। सूत्रों के अनुसार मौसम ठीक होते ही अग्रिम पोस्टों में फंसे इन जवानों को नीचे बुला लिया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि मौसम के चलते हर साल इन चौकियों से जवानों को नीचे शिविरों में बुला लिया जाता है।