श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की गुम हुई चाबियों की रिपोर्ट मिली…
July 16, 2019
भुवनेश्वर,ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि उसे पुरी के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष की गुम हुई चाबियों के संबंध में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट मिल गई है।
ओडिशा के गृह राज्यमंत्री डी एस मिश्रा ने राज्य विधानसभा में कांग्रेस सदस्य नरसिंह मिश्रा के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि रिपोर्ट पर गौर किया जा रहा है। उड़ीसा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रघुबीर दास ने इस मामले की जांच की है।
रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष अंतिम बार 1984 में खुला था और उस समय मंदिर प्रशासक रहे रवि नारायण मिश्रा ने कहा कि इस कक्ष में बहुमूल्य आभूषण मौजूद हैं। राज्य सरकार ने रत्न भंडार की चाबियां गुम होने की जांच के लिए चार जून 2018 को न्यायिक आयोग का गठन करने की घोषणा की थी।