जालौन: इतने नये लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संख्या हुई 264

जालौन , उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शनिवार को दो लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 264 हो गयी।

जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें राजेन्द्र नगर उरई के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। कोंच तहसील के अंडा गांव की जो महिला इलाज के लिए झांसी गयी थी उसकी गुरूवार को वहां मौत हो गयी थी , उसकी कोविड-19 की जांच मौत के बाद करायी गयी जिसकी रिपोर्ट आज आयी और वह पॉजिटिव पायी गयी। इस तरह आज जनपद के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

जनपद में अब कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 264 है, जिसमें से 09 की मौत हो गयी है जबकि 221 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है।

Related Articles

Back to top button