एनएचके ब्रॉडकास्टर ने कहा कि क्षमा केवल उन कैदियों को दी जाएगी जो मामूली अपराधों के दोषी पाए गए हैं और जेल की सजा काट चुके हैं या जुर्माना अदा कर चुके हैं। इन लोगों के सामाजिक सुदृढ़ीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए उनके दंड को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
इसके अलावाए लंबी जेल की सजा काट रहे 1ए000 और कैदियों को गंभीर बीमारियों के कारण मानवीय आधार पर क्षमा किया जाएगा।
जापान के सम्राट अकिहितो ;85द्ध ने अप्रैल के अंत में उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण आधिकारिक तौर पर अपने शासन का
उत्तराधिकारी अपने पुत्र नारूहितो ;59 को घोषित कर दिया था। श्री नारूहितो के राज्याभिषेक समारोह की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।
इससे पहलेए जापान सरकार ने विनाशकारी तूफान हगिबिस के मद्देनजर राज्याभिषेक समारोह को स्थगित कर दिया था। गौरतलब है कि इस भयंकर तूफान की चपेट में आकर कम से कम 77 लोगों की मौत हो चुकी है।