श्री सिंह ने आज सर्किट हाऊस में ग्रामीणों से संवाद में कहा कि गांव की तरक्की के लिए मेरी कुछ कल्पनाएं हैं और मैं खुद भी गांव का हॅूं।अगर गांव को स्मार्ट बनाना है तो ये आठ कार्य करने होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सड़क, खेतों की सिंचाई, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वरोजगार एवं स्वावलबंन है। जिस दिन ये आठ कार्य पूरे हो जाएंगे उस दिन गांव स्मार्ट ही नहीं बल्कि गांवों से शहर का पलायन भी रूक जाएगा।